LYRIC

Dil Awara Lyrics is Latest Hindi Song Sung by Mohammed Irfan featuring Rahul Sharma, Purva Rana. The Song is Written down by Shakeel Azmi while Music is Composed by Siddharth Kasyap.

Dil Awara Lyrics

दिन से है रूठी रातें आखों में है बरसातें
गीली गीली तन्हाई भीगी भीगी परछाई
इक आग है आग है सीने में लगी

बेचैन है दिल आवारा आ मिलने आ दोबारा
मुश्किल है तुझ बिन जीना जिंदगी
ख्वाहिश है तेरी ख्वाहिश तू दिल की है फरमाइश
मुश्किल है तुझ बिन जीना जिंदगी

पिघला है कतरा कतरा दिल सुलगा है तिनका तिनका दिल
जलता है सारा जहां ये जमीं आसमा
तेरे बिन मेरे बेकल तेरे बिन मेरी दुनिया जंगल
मंजर है सारे बेजुबान

तेरे बिन मेरी आखें बंजर तेरे बिन मेरी साँसें खंजर
जख्मों के मिलते है निशाँ
पिघला है कतरा कतरा दिल सुलगा है तिनका तिनका दिल
जलता है सारा जहां ये जमीं आसमा

बेचैन है दिल आवारा आ मिलने आ दोबारा
मुश्किल है तुझ बिन जीना जिंदगी

ख्वाहिश है तेरी ख्वाहिश तू दिल की है फरमाइश
मुश्किल है तुझ बिन जीना जिंदगी
मुश्किल है तुझ बिन जीना जिंदगी

बेचैन है दिल आवारा आ मिलने आ दोबारा
मुश्किल है तुझ बिन जीना जिंदगी

ख्वाहिश है तेरी ख्वाहिश तू दिल की है फरमाइश
मुश्किल है तुझ बिन जीना जिंदगी
मुश्किल है तुझ बिन जीना जिंदगी
मुश्किल है तुझ बिन जीना जिंदगी |

Song Credits:
Song: Dil Awara Lyrics
Singer: Mohammed Irfan
Lyrics: Shakeel Azmi
Music: Siddharth Kasyap
Music Label: Sk Music Works

Added by

Lyricsily

SHARE

ADVERTISEMENT

VIDEO