LYRIC
Gaaye Ja Lyrics is Brand New Hindi Song Sung by Arijit Singh while music is given by Sunny M.R. Gaaye Ja Song Lyrics is written by Shloke Lal.
Gaaye Ja Lyrics
हर सुबह सोचु जाग के
क्या हैं करना
शाम तक उस आग का
तेह हैं बुझना
अभी ही तो आँखें खोली
पूरी तरह भी नहीं
कांटें घूमें घडी में ही
भेजे मुझे वो क्यूँ नहीं
ये समय तो ना हैं सगा
ना मेरा ना ये हैं तेरा
तो आज को कल पे टाल के
कह रहा मन मेरा
करेंगे करेंगे ऐसा भी रश क्या
हूँ ज़रा लेट मैं छोड़ ना बस क्या
सोफे पे बैठ के या तो फिर लेट के
ले रहा हूँ अभी रोह का ज़ायका
ना हूँ मैं फ़ोन पे
मैं तो हूँ जोन में
ना फैला दे कोई अब यहाँ रायता
ना बनी बात हैं ना बने बाल हैं
गा रहा दिल मेरा बेवजह गाये जा
मंडे के थे जो ब्लूज
उनको किया कट लूज़
साढ़े सात का एलार्म
बारा बजे तक किया स्नूज़
बिल मेरे तो हाई हैं
सैलरी भी ना आई हैं
तोह आज को कल की दे कसम
कह रहा मन मेरा
बस
करेंगे करेंगे ऐसा भी रश क्या
हूँ ज़रा लेट मैं छोड़ ना बस क्या
सोफे पे बैठ के या तो फिर लेट के
ले रहा हूँ अभी रोह का ज़ायका
ना हूँ मैं फ़ोन पे
मैं तो हूँ जोन में
ना फैला दे कोई अब यहाँ रायता
ना बनी बात हैं ना बने बाल हैं
गा रहा दिल मेरा बेवजह गाये जा
गाये जा, गाये जा
गाये जा, गाये जा
गाये जा, गाये जा
गाये जा, गाये जा |
Song Credits:
Song: Gaaye Ja Lyrics
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Shloke Lal
Music: Sunny M.R