LYRIC

Raah Dikha De Lyrics is Brand New Hindi song sung by Mohit Chauhan, Asees Kaur. Raah Dikha De Song Lyrics is written down by Shloke Lal while music is given by Shubham Shirule, Ana Rehman.

Raah Dikha De Lyrics

जाऊँ मैं कहाँ समझ ना आये यारा
नई दुनिया या गलियाँ वही दोबारा
जाऊँ मैं कहाँ समझ ना आये यारा
नई दुनिया या गलियाँ वही दोबारा

मेरे अरमान खींचते मुझको दोनों ओर से
तू ही लम्हे करार के ढूँढू मैं दूर शोर से

बचने को जाऊँ मैं कहाँ समझ ना आये यारा
नई दुनिया या गलियाँ वही दूबारा

मेरे मन में हैं उठती लहरें ओर छोर से
तू ही लम्हा करार तू दे मुझे अपनी ओर से

राह दिखा दे तू, राह दिखा दे तू
तेरे हवाले हुआ हूँ मैं ओह रब्बा
राह दिखा दे तू, राह दिखा दे तू
तेरे हवाले हूँ खुद को मैं करता

नई धुप जो पड़ी बदन पे यारा
छटने लगा ये अँधियारा
मेरी रूह ये धुली धुली सी लागे
मिला मुझको मेरा तारा

पतवार ज़रा उस पार करा दे
खोज रहा इक बार मिला दे

इक तू ही है तू ही साधन मेरा रे
तू नहीं खो गया सावन मेरा

जाऊँ मैं कहाँ समझ ना आये यारा
नई दुनिया या गलियाँ वहीं दोबारा
जाऊँ मैं कहाँ समझ ना आये यारा

मेरे मन में हैं उठती लहरें ओर छोर से
तू ही लम्हा करार तू दे मुझे अपनी ओर से
बचने को जाऊँ मैं कहाँ

राह दिखा दे तू, राह दिखा दे तू
तेरे हवाले हुआ हूँ मैं ओह रब्बा
राह दिखा दे तू, राह दिखा दे तू
तेरे हवाले हूँ खुदको मैं करता

राह दिखा दे तू, राह दिखा दे तू
तेरे हवाले हुआ हूँ मैं ओह रब्बा
राह दिखा दे तू, राह दिखा दे तू
तेरे हवाले हूँ खुदको मैं करता |

Song Credits:
Song: Raah Dikha De Lyrics
Singer: Mohit Chauhan, Asees Kaur
Lyrics: Shloke Lal
Music: Shubham Shirule, Ana Rehman

Added by

Lyricsily

SHARE

ADVERTISEMENT

VIDEO